जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा /झारखंड: लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने संगठनात्मक मजबूती और मीडिया समन्वय को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लोहरदगा के युवा समाजसेवी एवं व्यवसाई तारिक खान को एसोसिएशन का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने बताया कि तारिक खान लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं और संगठनात्मक मामलों की अच्छी समझ रखते हैं। उनकी नियुक्ति से एसोसिएशन की समस्याओं, मांगों और गतिविधियों को मीडिया एवं प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि युवा समाजसेवी व व्यवसाई तारिक खान, लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के करीबी माने जाते हैं, जिससे संगठन और नेतृत्व के बीच बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई जा रही है।
नवनियुक्त मीडिया प्रभारी तारिक खान ने इस जिम्मेदारी के लिए एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन की आवाज़ को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने तारिक खान को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की अपेक्षा जताई।
