जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिले में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शंख नदी स्थित पावर ग्रिड सहित जिले के सभी प्रखंडों के पावर हाउस में बिजली विभाग के कर्मियों ने विशेष पूजा-अर्चना की।
ग्रिड में नारियल फोड़कर की गई पूजा
बिजली कर्मियों ने सुबह से ही अपने-अपने कार्यस्थलों को सजाया। ग्रिड में लगे बड़े-बड़े ट्रांसफॉर्मरों और बिजली आपूर्ति से जुड़े उपकरणों के समक्ष नारियल फोड़कर विधिवत पूजा की गई। कर्मियों ने विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति के समक्ष माथा टेका और पूरे जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति की कामना की।
औजारों और मशीनरी की भी पूजा
कर्मियों ने इस अवसर पर अपने औजारों और मशीनरी को सजाकर उनकी पूजा की। परंपरा के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा विशेष रूप से लोहा, मशीनरी और उपकरणों की सुरक्षा एवं उनके सुचारू संचालन के लिए की जाती है। इस दौरान बिजली कर्मियों ने आपस में बधाई दी और एक-दूसरे को प्रसाद वितरण किया।
भगवान विश्वकर्मा – निर्माण और रचना के देवता
विश्वकर्मा को निर्माण, सृजन और तकनीकी कला का देवता माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मशीनरी और औजारों की पूजा करने से कार्य में सफलता मिलती है और उपकरण लंबे समय तक अच्छे से काम करते हैं।
बिजली कर्मियों का समर्पण
कार्यक्रम के दौरान बिजली विभाग के कर्मियों ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा उनके लिए केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि कार्य के प्रति उनकी निष्ठा और जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। उन्होंने जिलेवासियों को लगातार बेहतर बिजली आपूर्ति देने का संकल्प दोहराया।