जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित संसद भवन में मतदान जारी है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद बरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपना वोट डाला।
मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और आज ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
इस बार का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं, जिससे यह चुनाव “साउथ इंडिया शो डाउन” के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ा जाता है और न ही इस चुनाव में पार्टी व्हिप लागू होता है। यानी सांसद और विधायक अपने विवेक के आधार पर किसी भी प्रत्याशी को वोट डाल सकते हैं।
ओवैसी के वोट डालने के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि वे किस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हालांकि, AIMIM प्रमुख ने इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।