जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : राज्य सरकार के निर्देश पर लोहरदगा जिला परिवहन विभाग ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 79 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 1,97,000 का जुर्माना वसूला गया।
अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जया सांखी मुर्मू ने किया। उनके साथ डीआरएसएम अमितेश्वर गिरी, ट्रैफिक इंचार्ज शिवशंकर मराडीह और कृष्ण कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।
जांच के क्रम में ट्रिपल राइडिंग, बीमा, हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य जरूरी कागजातों की सघन जांच की गई। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर मौके पर ही चालान काटा गया। कई वाहन चालकों को आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखने और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई।
डीटीओ जया सांखी मुर्मू ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि सभी लोग अपने वाहनों के कागजात दुरुस्त रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों को चेतावनी दी कि नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल या स्कूटी न दें। यदि भविष्य में नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।