जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। करीब 5 महीने पहले पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के मामले में फरार चल रहे दोनों मुख्य आरोपी — राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील आज एक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दोनों अपराधियों की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एक विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें घेर लिया। खुद को घिरता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दोनों घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी थी। वह ईमानदारी से पत्रकारिता कर रहे थे और लगातार अपराध व प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठा रहे थे। उनकी हत्या के पीछे संगठित आपराधिक साजिश की आशंका जताई गई थी।
एनकाउंटर के बाद पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई न्याय और कानून के दायरे में की गई है और अपराधियों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पत्रकार संगठनों और आम जनता में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे।