जोहार हिंदुस्तान डेस्क/ नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी की बेवफाई से मानसिक रूप से टूटे युवक अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले अंकित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने दर्द और पुलिस की उदासीनता को खुलकर बताया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
अंकित की शादी अभी सिर्फ चार महीने पहले हुई थी। वह नोएडा के सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहता था। हाल ही में वह कांवड़ यात्रा पर गया हुआ था। इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक से प्रेम संबंध में है और घर छोड़कर चली गई है। इस सूचना के बाद अंकित मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया। उसने अपनी कांवड़ यात्रा बीच में ही छोड़ दी और नोएडा लौट आया।
मौत से पहले बनाया वीडियो, पुलिस पर लगाए आरोप
घर लौटने के बाद अंकित ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि उसने थाना और चौकी के चक्कर लगाए, लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की।
अंकित ने पुलिस पर अनदेखी और असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे न तो इंसाफ मिला, न ही कोई मदद। वीडियो में वह रोते हुए कहता है कि “अब मेरे पास जीने की कोई वजह नहीं बची…
फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में कोहराम
वीडियो रिकॉर्ड करने के कुछ ही घंटों बाद अंकित ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गुस्साए परिजनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की। उनका आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस ने अंकित की शिकायत पर ध्यान दिया होता, तो शायद आज वह जिंदा होता।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो और परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।