जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना नागफनी पुलिस ने मुस्लिम महिला से छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, 4 अगस्त की रात थाना नागफनी पुलिस की टीम नट बाबा मंदिर के पास क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और चोरी की अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम जब जिगर कॉलोनी पार्क के पास पहुंची, तो एक संदिग्ध व्यक्ति तेज रफ्तार बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल मोड़कर चांद मारी घाट की ओर भागने लगा।
पुलिस टीम ने पीछा किया और खुद को घिरा देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल पुत्र पप्पू निवासी ग्राम उसरी थाना कांठ, मुरादाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की।
महिला से छेड़छाड़ का था आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी आदिल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्र हरकत की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना से घबराकर वह पुलिस से बचने के लिए लगातार इधर-उधर छुपकर घूम रहा था।
3 अगस्त 2025 को भी उसी महिला से आरोपी ने छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद उसके विरुद्ध थाना नागफनी पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। इसी केस में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
आरोप और धाराएं
आरोपी आदिल के विरुद्ध थाना नागफनी पर मुकदमा मु0अ0सं0-147/25 धारा 75 BNS में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला से छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले में उसके खिलाफ पहले से कार्रवाई चल रही थी।