जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड : लोहरदगा शहर में मादक पदार्थों की खरीद–बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 16 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर के दुपट्टा चौक के पास छापामारी कर 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जप्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 52 हजार रुपये बताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर गठित की गई विशेष छापामारी टीम
पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि लोहरदगा शहर में मादक पदार्थों की अवैध खरीद–बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किस्को श्री वेदान्त शंकर (भा.पु.से.) द्वारा किया गया। टीम में नगर थाना लोहरदगा के पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।
दुपट्टा चौक के पास घेराबंदी, अपाची बाइक सवार दो युवक पकड़े गए
छापामारी टीम ने दुपट्टा चौक, लोहरदगा के पास घेराबंदी कर अपाची मोटरसाइकिल संख्या JH19F-3187 पर सवार दो व्यक्तियों को रोका और नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
संदीप कुमार से बरामद हुआ ब्राउन शुगर, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू
तलाशी के क्रम में संदीप कुमार (उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. शिवराम, निवासी करकट, थाना व जिला लातेहार) के पहने हुडी जैकेट के दाहिने पॉकेट से एक पारदर्शी प्लास्टिक में रखा 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। वहीं बाएं पॉकेट से 530 रुपये नकद (200×1, 100×3, 10×3) मिले।
इसके अलावा संदीप कुमार के कार्गो फुल पैंट से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और हल्के बैंगनी रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिससे मादक पदार्थों की तौल और संपर्क में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है।
अरशद अंसारी उर्फ कुंदन से मोबाइल फोन बरामद
मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मो. अरशद अंसारी उर्फ कुंदन (उम्र 47 वर्ष, पिता स्व. मोईन अंसारी, निवासी अंजुमन मोहल्ला, लोहरदगा) की तलाशी लेने पर उनके जैकेट से CLLECOR कंपनी का ग्रे रंग का की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया।
मोटरसाइकिल भी जप्त, विधिवत जप्ती सूची तैयार
दोनों आरोपियों द्वारा उपयोग में लाई जा रही काले व लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल (JH19F-3187) सहित सभी बरामद सामानों को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त कर लिया गया है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में लोहरदगा थाना कांड संख्या 233/2025, दिनांक 16.12.2025 को धारा 17(b), 21(b), 22(b) एवं 29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क, इसके स्रोत और इसमें संलिप्त अन्य लोगों की पहचान को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।
छापामारी टीम में शामिल रहे ये अधिकारी
इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे वेदांत शंकर (भा.पु.से.), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किस्को, रत्नेश मोहन ठाकुर, पु.नि. सह थाना प्रभारी, लोहरदगा थाना, पु.अ.नि. वारीश हुसैन, तकनीकी शाखा, पु.अ.नि. पप्पु कुमार, लोहरदगा थाना, पु.अ.नि. रमेश कुमार सिंह, लोहरदगा थाना, पु.अ.नि. संजय कुमार, लोहरदगा थाना, स.अ.नि. चन्द्रदीप मेहता, लोहरदगा थाना, स.अ.नि. अमर नाथ पाण्डेय, लोहरदगा थाना, आरक्षी 151 विजय राणा, रिजर्व गार्ड, महिला आरक्षी 149 मान्ती कुजुर, रिजर्व गार्ड
लोहरदगा पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने साफ किया है कि जिले में नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
