जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: जिले में 24 घंटे के भीतर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। एक हादसे में 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं दूसरे हादसे ने एक नवविवाहित युवक की जिंदगी खत्म कर दी। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
पहला हादसा: बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर
गुरुवार देर शाम लोहरदगा-कुडू मुख्य सड़क पर मनहो चौक के पास 66 वर्षीय गोबिंद भगत सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
गंभीर चोट लगने के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दूसरा हादसा: नवविवाहित युवक की दर्दनाक मौत
दूसरी घटना शुक्रवार तड़के चीरी यात्री शेड के पास हुई। पतरा टोली निवासी 28 वर्षीय दिनेश उरांव अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दिनेश की शादी मात्र चार महीने पहले हुई थी। उनकी असमय मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पहले मामले में बाइक सवार की पहचान की जा रही है, जबकि दूसरे मामले में अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।