जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संचालन समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को हेसल साइडिंग को कई घंटों तक जाम कर दिया। यह जाम हिंडाल्को कंपनी की मनमानी और ट्रकों को रोकने के विरोध में किया गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हिंडाल्को कंपनी द्वारा संचालित चिरोड़ीह माइंस में कई ट्रकों में बॉक्साइट की लोडिंग की गई थी। उनमें से दो ट्रक सुबह हेसल साइडिंग में अनलोडिंग के लिए पहुंचे। लेकिन वहां के कांटा स्टाफ ने चालकों को बताया कि हिंडाल्को हेड ऑफिस से आदेश आया है कि इन ट्रकों की अनलोडिंग रोक दी जाए।
इस सूचना के बाद ट्रक चालकों ने एसोसिएशन के संचालन समिति के सदस्यों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने साइडिंग प्रबंधक से जब इसका कारण पूछा, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने सुबह 11 बजे से साइडिंग जाम कर दिया।
जाम के कारण सैकड़ों ट्रक और रैक लोडिंग करने वाली हाइवा गाड़ियाँ खड़ी हो गईं, जिससे परिवहन व्यवस्था ठप पड़ गई। साइडिंग प्रबंधन ने स्थिति की जानकारी हिंडाल्को के वरीय अधिकारियों को दी।
इसके बाद हिंडाल्को के अधिकारियों ने संचालन समिति के सदस्यों से टेलीफोन पर वार्ता की। बाद में हिंडाल्को प्रतिनिधि राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे और समिति के साथ बैठक कर समाधान निकाला। लगभग शाम 4 बजे जाम हटाया गया, जिसके बाद निर्दोष ट्रकों का कांटा करवा कर बॉक्साइट अनलोडिंग कराई गई और गाड़ियों को रवाना किया गया।
एसोसिएशन सदस्यों ने आरोप लगाया कि कंपनी से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों की गुंडागर्दी और दबाव में निर्दोष ट्रकों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की कार्रवाई दोबारा होती है, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
इस जाम आंदोलन में इरशाद अहमद, शाहिद अहमद बेलू, अनवर अंसारी, काजू कुरैशी, दाऊद आलम, आसिफ खान, खुर्शीद अंसारी, बबलू चिरी, गोल्डन कुरैशी, राणा प्रताप सिंह, पंकज सिंह, सोनम राज गोलू, फिरोज अंसारी, साजिद खान, महबूब खान, जफर इकबाल, मुस्लिम अंसारी समेत बड़ी संख्या में ट्रक मालिक व चालक शामिल थे।
