जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की अहम बैठक रेड रॉक होटल में संपन्न हुई। बैठक में सैकड़ों ट्रक मालिक शामिल हुए और नई कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में ऊपर पाट (पहाड़) से लेकर चंदवा तक के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। नई कमिटी के गठन के बाद ट्रक मालिकों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मुलाकात कर नई कमिटी की पूरी सूची उन्हें सौंपी। इस दौरान धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सभी ट्रक मालिक मिलकर काम करेंगे। जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं।
हिन्डाल्को कंपनी को चेतावनी
बैठक में हिन्डाल्को कंपनी के रवैये पर भी चर्चा हुई। एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि कंपनी के कुछ कर्मचारी अब भी अपने चहेते लोगों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर धीरज प्रसाद साहू ने साफ कहा कि एसोसिएशन की चुनी हुई कमिटी और पदाधिकारी ही सभी माइंसों का नेतृत्व करेंगे। अगर कंपनी ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर काम करेगी तो इस बार विरोध ऐसा होगा, जैसा कंपनी ने कभी नहीं देखा होगा।
नई कमिटी की संरचना
संरक्षक: धीरज प्रसाद साहू (पूर्व राज्यसभा सांसद)
अध्यक्ष: कवलजीत सिंह
सचिव: मुद्रिका यादव
कोषाध्यक्ष: अभय कुमार सिंह
सह-कोषाध्यक्ष: इरफान दानिश
सह-सचिव: रहमत अंसारी, बरज सिंह, महताब आलम गुड्डू, फिरोज राही, वासिफ क्यूम, सुमित विश्वकर्मा, विजय साहू, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, चंद्र भूषण केसरी, मो. अमानुल्लाह, इनामुल अंसारी, संदेश कुमार, जकरिया जी, संजीव शर्मा, तारीक खान, अनिल साहू, मुख्तार अंसारी, मुन्ना खान, बृजेश साहू, बबलू, अनूप कुमार भारती
उपाध्यक्ष: ओम सिंह, हरिचरण प्रसाद साहू, इम्तियाज उर्फ बबलू, मुमताज आलम, मुंतज़िर आलम, शशिकांत लाल दास, अजमल कुरैशी, जतरू मुंडा, तारकेश्वर महतो, तबरेज अंसारी, युनुस अंसारी, जसवीर एक्का, दीपक मिश्रा, इरशाद डब्लू, मनीष सिंह, शंकर प्रजापति, प्रेमनाथ उरांव, आनंद एतो सारस, रामदेव गोप, रफीक अंसारी, महेंद्र प्रसाद साहू, साकिब हसन, बबलू खान, मोहम्मद शमीउल्लाह, अभिनव विश्वकर्मा
कार्यकारिणी सदस्य: दीपक साहू, जगदेव भगत, रियाजुल अंसारी, शकील अंसारी, शोएब अख्तर, प्रमोद गोप, उमा चरण भारती, असीम अंसारी, जीतू सिंह, दिलीप साहू, विनोद साहू, वकील अंसारी, शंकर उरांव, मोती सिंह, विनोद महतो, जहीर आलम, मजीद अंसारी, मोहम्मद सज्जाद, जुल्फिकार अली, जगमोहन साहू, पंकज साहू, अनिल उरांव, अरुण साहू, भुनेश्वर साहू, बंटू साहू, जागेश्वर महतो, मो. मिनहाज, मो. राशिद, विजय रजक, अभिषेक सिंह, मुकीम खान, राजन वर्मा, मो. सब्लु, मंटू साहू, शमशेर आलम, अनुप भारती, रोशन कुमार, विक्की शर्मा, गजाधर महतो, जिया उल हक, दीपक साहू, विक्रम उरांव
सलाहकार समिति: संतोष साहू, रामाशीष साहनी, अवधेश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, जवाहर लाल अग्रवाल, मोहम्मद नसीमुद्दीन, शंकर राय, एन. कुजूर, प्रेमनाथ मिश्रा, अनूप वर्मा
मीडिया प्रभारी: राजेश कुमार शर्मा, संजय साहू, प्रदीप कुमार, शिवनाथ यादव