जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन की संचालन समिति के सदस्य एवं ट्रक मालिकों का एक प्रतिनिधि मंडल लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत से उनके आवास पर मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने सांसद को माइंस क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ट्रक मालिकों ने कहा कि माइंस एरिया में परिवहन व्यवस्था, श्रमिकों की सुरक्षा, रॉयल्टी व्यवस्था, सड़क जाम और कंपनी स्तर पर बढ़ती परेशानियों का समाधान तत्काल आवश्यक है।
सांसद ने दिया भरोसा
सांसद सुखदेव भगत ने प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि माइंस क्षेत्र से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनियों से समन्वय स्थापित कर इन मुद्दों को हल करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे
इस मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों में इरशाद अहमद, विजय जायसवाल, संजू, अबू सुफियान, अमजद, विष्णु गुप्ता, पंकज सिंह, सोनम राज गोलू, आसिफ खान, फिरोज अंसारी, दाऊद आलम, काजू कुरैशी, समसुल अंसारी सहित सदस्य शामिल थे।