जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: हिंडाल्को कंपनी की कथित शोषण नीति और खराब सड़क व्यवस्था के खिलाफ लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन ने खुला मोर्चा खोल दिया है। रविवार को एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह की अध्यक्षता में पतरा टोली, बिजली ऑफिस के समीप आयोजित की गई, जिसमें विमरला माइंस और रिचूघूटा साइडिंग की स्थिति को लेकर गहन चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक विमरला और हेसल साइडिंग की सड़कों की मरम्मत नहीं होगी, तब तक वहां से ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।
सड़क की स्थिति पर गुस्सा
बैठक में उपस्थित ट्रक मालिकों ने कहा कि विमरला माइंस जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद दयनीय है। पिछले डेढ़ महीने से कंपनी को लिखित और मौखिक रूप से सूचना देने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, ट्रकों को भारी नुकसान पहुंच रहा है और स्थानीय ग्रामीणों को भी आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रक ओनरों ने बताया कि माइंस से पहले एक खतरनाक मोड़ है, जहां पिछले एक साल से टायर फटने और वाहन क्षति की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन हिंडाल्को प्रबंधन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
रिचूघूटा साइडिंग पर दुर्व्यवहार के आरोप
बैठक में रिचूघूटा साइडिंग इंचार्ज गुड्डू तिवारी पर ट्रक चालकों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए गए। ट्रक चालकों ने बताया कि लाइन कटने के बावजूद चालान नहीं दिया जाता और लाइट नहीं रहने पर ड्राइवरों को 10-12 घंटे भूखे-प्यासे खड़े रहना पड़ता है।
भुगतान में गड़बड़ी का आरोप
ट्रक मालिकों का कहना है कि रिचूघूटा में जब ट्रकों का वजन किया जाता है, तो भुगतान उस वजन के आधार पर नहीं किया जाता, बल्कि कम वजन दिखाकर ओनरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि अब तक जितना भी कम भुगतान किया गया है, उसका एरियर जोड़कर पूरा हिसाब कंपनी दे।
हिंडाल्को पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का आरोप
एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि हिंडाल्को प्रबंधन जानबूझकर ट्रक मालिकों को आपस में बांटने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में एसोसिएशन द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया, जबकि कंपनी ने अपने ‘चिह्नित लोगों’ के खाते ट्रांसफर कर दिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने कहा कि कंपनी ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर काम कर रही है। लेकिन अब हम चुप नहीं रहेंगे। अगर 7 दिनों में विमरला, हेसल और गुरदरी की सड़कें नहीं बनीं, तो हिंडाल्को गेट के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा।
गुरदरी माइंस और सेरंगदाग क्षेत्र की स्थिति भी खराब
एसोसिएशन ने बताया कि गुरदरी माइंस में गाड़ियों को ट्रिप नहीं मिल रहा और प्रबंधन सुधार के लिए तैयार नहीं है। अगर एक सप्ताह के अंदर स्थिति नहीं सुधरी, तो वहां भी अनिश्चितकालीन बंदी की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
बैठक में अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव रहमान अंसारी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष बरज सिंह, रहमत अंसारी, मनीष सिंह, राजेश विश्वकर्मा, मोहम्मद बबलू, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, शशिकांत दास, संजय शर्मा, अजमल कुरैशी, मनोज साहू, साकेत कुमार, गोपाल सिंह, प्रेमनाथ उरांव, संतोष कुमार, आदिल यादव, अवधेश मित्तल सहित सैकड़ों ट्रक ओनर उपस्थित थे।