जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन की संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज 30 दिसंबर 2025 को समिति के वरिष्ठ सदस्य विनोद सिंह के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया और ट्रक परिचालन से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में विशेष रूप से लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा 1 जनवरी 2026 से घोषित बंदी को लेकर मंथन किया गया। चर्चा के बाद संचालन समिति ने स्पष्ट निर्णय लिया कि उक्त बंदी का झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और समिति के अधीन आने वाले क्षेत्रों में ट्रकों का परिचालन निर्बाध रूप से जारी रहेगा।
संचालन समिति ने बताया कि हिंडालको कंपनी के साथ हुए एग्रीमेंट के अनुसार गुरदारी, सेरेंगदाग, भैसबथान एवं जालिम फेज का ट्रक संचालन इसी समिति के अधीन आता है। इसलिए इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की बंदी लागू नहीं होगी और ट्रकों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर 2025 को एक जनरल मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति, परिचालन की विस्तृत रूपरेखा तथा अन्य आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
संचालन समिति ने सभी ट्रक मालिकों, चालकों और संबंधित लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और समिति द्वारा तय व्यवस्था के अनुसार ट्रक परिचालन में सहयोग करें।
समिति ने दोहराया कि ट्रक परिचालन पूरी तरह सुचारू रहेगा और किसी भी स्थिति में ट्रक मालिकों, श्रमिकों एवं संबंधित पक्षों के हितों की रक्षा की जाएगी।
