जोहार हिंदुस्तान : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पत्नी की कथित बेवफाई और वैवाहिक तनाव से टूटकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मरने से पहले युवक बाइक चलाते हुए 7 मिनट 30 सेकंड का भावनात्मक वीडियो रिकॉर्ड कर गया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, रिश्तों में आई खटास और कानूनी उत्पीड़न का दर्द बयां किया।
वीडियो में युवक ने कहा कि उसकी पत्नी का एक दूसरे युवक से अफेयर चल रहा है और वह उसे बेटे से मिलने भी नहीं देती। युवक ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था और इसी वजह से मानसिक रूप से टूट चुका है।
वीडियो में युवक ने कहा… “मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था… मैं जीना चाहता था… लेकिन आज सुसाइड कर रहा हूं। मुझे नहीं पसंद कि मेरी वाइफ किसी और से बात करे या कोई उसे होटल ले जाए। मेरा एक छोटा बच्चा है… मैं उसके बिना रह नहीं पाता हूं। आज उससे मिलने गया था, सोचा था उसे 1000–2000 रुपए दे दूंगा ताकि मेरे बच्चे को कुछ मिल जाए… लेकिन मिलने नहीं दिया।”
वीडियो में उसने यह भी कहा कि उस पर शादी के बाद से कई तनाव बढ़ते गए। उसने 498A दहेज उत्पीड़न कानून के दुरुपयोग का भी जिक्र किया और कहा कि इस मामले ने उसकी मानसिक स्थिति को और खराब कर दिया।
चार साल पहले लव मैरिज, 8 महीनों से पत्नी मायके में
सूत्रों के अनुसार युवक ने चार साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन वैवाहिक संबंध धीरे-धीरे बिगड़ते चले गए। आरोपी पत्नी पिछले आठ महीनों से मायके में रह रही थी। इस दौरान दोनों के बीच कई विवाद बढ़े जिनका असर युवक की मानसिक स्थिति पर पड़ा।
युवक को एक छोटा बेटा भी है, जिससे वह बेहद लगाव रखता था। वीडियो में उसने कई बार बेटे को न देख पाने का दर्द व्यक्त किया। परिजन के अनुसार युवक अपने बेटे के लिए बेहद भावुक था और उस तक न पहुंच पाने से वह मानसिक रूप से टूट गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
युवक की आत्महत्या की खबर से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इकलौते बेटे को खोने के बाद परिवार के सदस्य बेसुध हैं। परिजनों ने पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही युवक द्वारा बनाया गया वीडियो भी पुलिस के पास सबूत के रूप में मौजूद है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
