जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ECI) ने 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया के शेड्यूल में बदलाव किया है। यह संशोधन संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (CEO) के अनुरोध के बाद किया गया है। नया शेड्यूल 01 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग डेट मानकर जारी किया गया है।
कौन-कौन से राज्यों का शेड्यूल बदला?
चुनाव आयोग की नई प्रेस नोट (11 दिसंबर 2025) के अनुसार 6 राज्यों/UT में Revised Enumeration Period और Draft Electoral Roll Publication की तारीखें इस प्रकार हैं:
राज्य/UT संशोधित एन्यूमरेशन अवधि ड्राफ्ट रोल प्रकाशन की नई तिथि
Tamil Nadu 14 दिसंबर 2025 तक 19 दिसंबर 2025
Gujarat 14 दिसंबर 2025 तक 19 दिसंबर 2025
Madhya Pradesh 18 दिसंबर 2025 तक 23 दिसंबर 2025
Chhattisgarh 18 दिसंबर 2025 तक 23 दिसंबर 2025
Andaman & Nicobar 18 दिसंबर 2025 तक 23 दिसंबर 2025
Uttar Pradesh 26 दिसंबर 2025 तक 31 दिसंबर 2025
पहले जारी शेड्यूल से क्या बदला है?
पहले इन 6 राज्यों/UT में एन्यूमरेशन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 तक निर्धारित थी।
जबकि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 16 दिसंबर 2025 को जारी होना था।
अब इन तारीखों में संशोधन कर लंबी समय-सीमा दी गई है।
अन्य राज्यों का क्या स्टेटस है?
Goa, Gujarat, Lakshadweep, Rajasthan और West Bengal में एन्यूमरेशन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 को समाप्त हो चुकी है और ड्राफ्ट रोल 16 दिसंबर 2025 को जारी होगा।
Kerala के लिए शेड्यूल पहले ही संशोधित किया जा चुका था। वहाँ एन्यूमरेशन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2025 तक चलेगी और ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगा।
नए मतदाताओं के लिए आयोग का संदेश
चुनाव आयोग ने कहा है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं।
नए मतदाताओं को Form-6 भरकर BLO को जमा करने या ECI Net App/Website पर ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई है: 👉 https://voters.eci.gov.in/ अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित होगी।
