जोहार हिंदुस्तान | चंदवा/लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बेलवाही–कामता गांव निवासी गोपी गंझू (पिता स्व. पुतूल गंझू) के रूप में की गई है। युवक 10 दिसंबर से लापता था और उसका शव कामता पंचायत के ढुलवा बर (तेतरकोना) जंगल में बरगद के पेड़ के पास पड़ा मिला।
10 दिसंबर से था लापता
परिजनों के अनुसार गोपी गंझू पेशे से राज मिस्त्री था। उसकी पत्नी रजनी देवी ने बताया कि 10 दिसंबर (बुधवार) को वह काम के सिलसिले में चंदवा जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन न तो वह काम पर पहुंचा और न ही वापस घर लौटा। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
जंगल में शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप
गायब पति की तलाश को लेकर गुरुवार को रजनी देवी चंदवा थाना में आवेदन देने पहुंची ही थी कि इसी दौरान जंगल में लकड़ी चुनने गए एक व्यक्ति ने बरगद के पेड़ के पास शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की पहचान की गई।
पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और मुखिया नरेश भगत भी घटनास्थल पर पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने मामले की सूचना पुलिस निरीक्षक सह चंदवा थाना प्रभारी रंधीर कुमार को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
पोस्टमार्टम की तैयारी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मौत का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
मृतक की पत्नी रजनी देवी ने अपने पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि गोपी गंझू का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में जंगल में इस तरह शव मिलना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। गोपी गंझू के तीन छोटे बच्चे हैं। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक और आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है।
वही पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
