जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड : हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) के 101वें सालाना उर्स मुबारक का आगाज सोमवार को परचम कुशाई के साथ विधिवत रूप से हो गया। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू और नाजिम-ए-आला अब्दुल जब्बार के नेतृत्व में हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) के मजार पर परचम लहराया गया, जिसके साथ ही चार दिवसीय उर्स मुबारक की औपचारिक शुरुआत हुई।
इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के कोषाध्यक्ष सैयद फिरोज शाह, नायब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरिफ हुसैन, सह सचिव अनवर अंसारी, ज्वाइंट सेक्रेटरी अल्ताफ कुरैशी सहित अंजुमन के अन्य ओहदेदार, उलेमा, समाजसेवी और बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे। परचम कुशाई के दौरान पूरे माहौल में अकीदत और रूहानियत का वातावरण देखने को मिला।
अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने बताया कि 13 जनवरी को केरत व नातिया ईनामी मुकाबला दोपहर 10 बजे से असर तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जामा मस्जिद एवं मदरसा कमिटी को सौंपी गई है। 14 जनवरी को अहले सुबह 3 बजे गुसुल-संदल की रस्म अदा की जाएगी, जबकि सुबह 6 बजे अंजुमन इस्लामिया की ओर से चादरपोशी होगी। इसके बाद कुरआन ख्वानी का आयोजन किया जाएगा और नमाज-ए-जुहर के बाद लंगरखानी होगी।
उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को असर की नमाज के बाद ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा तथा तबर्रुक का तकसीम किया जाएगा। उर्स के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक परंपराओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
उर्स के खास आकर्षण के रूप में 14 और 15 जनवरी की रात महफिल-ए-कव्वाली का भव्य आयोजन किया जाएगा। 14 जनवरी की रात इंटरनेशनल जीटीवी कव्वाल साबरी नेसार जानी (मुंबई) और यूट्यूबर कव्वाल चिस्ती मुराद आतिश (कर्नाटक) अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। वहीं 15 जनवरी की रात इंटरनेशनल कव्वाल उस्ताद चांद कादरी (नई दिल्ली) के बीच मुकाबले की कव्वाली होगी, जिसे लेकर श्रोताओं में खासा उत्साह है।
सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने बताया कि महफिल-ए-कव्वाली का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में रहने वाले अकीदतमंद भी इस रूहानी महफिल का आनंद ले सकें। इसके अलावा शहर के चार से पांच प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद बेलू ने बताया कि परंपरा के अनुसार इस उर्स मुबारक के संरक्षक लोहरदगा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ. कुमार ताराचंद एवं पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी हैं। उर्स को सफल बनाने के लिए उर्स इंतेजामिया कमिटी के कन्वेनर और सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि अंजुमन इस्लामिया के वर्तमान एवं पूर्व ओहदेदारों के साथ-साथ नौजवानों की सक्रिय भागीदारी से उर्स मुबारक को ऐतिहासिक और सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
