जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : सदर अस्पताल परिसर स्थित यक्ष्मा केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत टीबी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर 34 टीबी मरीजों के बीच पोषण टोकरी वितरित की गई।
पोषण टोकरी में दाल, चना, गुड़, बादाम और रिफाइन तेल जैसी सामग्री शामिल थी। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।
सिविल सर्जन डॉ. राजू कछप और जीओई की प्रतिनिधि निलजा अंगमो ने मरीजों से कहा कि वे नियमित रूप से वजन, हीमोग्लोबिन और बलगम की जांच कराएं और दवा समय पर लें। उन्होंने बताया कि समय पर जांच और दवा से टीबी को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।