जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड : पेसा कानून को जन–जन तक पहुंचाने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 11 जनवरी 2026 को सांस्कृतिक कला केंद्र भवन, कचहरी मोड़, लोहरदगा में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला की तैयारी और जिम्मेदारियों के बंटवारे को लेकर लोहरदगा सरना स्थल परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्य विभाजन, आमंत्रण पत्र वितरण और व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने बताया कि कार्यशाला की अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की जा रही है।
बैठक में लक्ष्मी नारायण भगत, वीरेंद्र उरांव, दीवान बजरंग उरांव, जगदीश भगत, मंजन उरांव, अरविंद उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उरांव सहित समाज के कई प्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे।
आयोजकों के अनुसार कार्यशाला में पेसा कानून के प्रमुख प्रावधानों, ग्रामसभा के अधिकारों और आदिवासी समुदाय को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला का आयोजन जिला राजी पड़हा व्यवस्था, लोहरदगा की ओर से किया जा रहा है।
