जोहार हिंदुस्तान | झारखंड : लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक (SP) सादिक अनवर रिजवी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध, उग्रवाद और संगीन घटनाओं पर लगाम कसना था।
त्वरित और निर्णायक कार्रवाई का निर्देश
एसपी रिजवी ने बैठक में सभी थानेदारों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि:
सभी दर्ज कांडों की गंभीरता से जांच की जाए और समय पर निष्पादन हो।
उग्रवाद और अन्य संगीन अपराधों के मामलों में पुलिस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करे।
किसी भी आपराधिक मामले में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट, सड़क दुर्घटना जैसे अपराध बढ़ रहे हैं, वहां विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाए।
मानव संसाधन और निगरानी योजनाओं पर भी चर्चा
बैठक में मानव संसाधन की तैनाती, निगरानी व्यवस्था, जांच की गुणवत्ता, और अपराध की प्रवृत्ति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एसपी ने सभी थानों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने इलाकों में सक्रिय गश्ती, खुफिया सूचना तंत्र को मजबूत करें और स्थानीय लोगों से बेहतर समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था को मजबूत करें।
उपस्थित अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में एसडीपीओ वेदांत शंकर, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी सुधीर प्रसाद साहू, सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार, सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन, किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज, यातायात प्रभारी शिव शंकर मार्डी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।