जोहार हिंदुस्तान डेस्क | बिहार के सीतामढ़ी ज़िले का पावन पुनौरा धाम आज इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता सीता की जन्मभूमि माने जाने वाले इस पवित्र स्थल पर आज गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में माता जानकी मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
भक्तिभाव और आस्था से सराबोर इस अवसर पर पुनौरा धाम में हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए। सुबह से ही मंदिर परिसर में “जय सिया राम” और “जय माता जानकी” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। पूरा धाम फूलों, कलशों और रंगोलियों से सजाया गया था। धार्मिक अनुष्ठान वेद-मंत्रों की गूंज के बीच वैदिक पद्धति से संपन्न हुआ।
भव्य मंदिर का स्वरूप
पुनौरा धाम में 67 एकड़ भूमि पर माता जानकी का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माणाधीन है। इस मंदिर को मिथिला की संस्कृति और वास्तुकला की झलक के साथ आधुनिक सुविधाओं से सजाया जाएगा। निर्माण कार्य को 11 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि श्रद्धालु शीघ्र ही इस अद्भुत धाम के दर्शन का लाभ उठा सकें।
मिथिला की महिलाओं का लोकगीतों में उल्लास
इस शुभ अवसर पर मिथिला की महिलाओं ने पारंपरिक मैथिली गीत गाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। गीतों में माता सीता के जन्म की कहानियों और मिथिला की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिली। पूरा माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।
अमित शाह और नीतीश कुमार का संदेश
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुनौरा धाम केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंदिर निर्माण को मिथिला और बिहार की अस्मिता से जुड़ा बताते हुए इसे ऐतिहासिक कदम कहा।
धार्मिक पर्यटन को नई उड़ान
माता जानकी मंदिर के बनने से न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को नया केंद्र मिलेगा, बल्कि सीतामढ़ी और मिथिला क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी नई उड़ान मिलेगी। आने वाले समय में यह धाम देश-दुनिया के राम-सीता भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बनेगा।