जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान शुभांशु ने प्रधानमंत्री को वह तिरंगा भेंट किया, जिसे वे अपनी ऐतिहासिक Axiom-4 मिशन के दौरान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ले गए थे। यह तिरंगा भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के नए युग का प्रतीक माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला का गले लगाकर स्वागत किया और उनके साहस की सराहना की। मुलाकात के दौरान शुभांशु ने प्रधानमंत्री को अपनी अंतरिक्ष यात्रा से जुड़ी तस्वीरें दिखाईं और मिशन के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने इंटरनेशनल क्रू के साथ ISS पर विभिन्न ऑपरेशनों और वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण एक्सपेरिमेंट्स पूरे किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि शुभांशु शुक्ला की यह उपलब्धि न केवल विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत की प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह देश की युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करेगी।