जोहार हिंदुस्तान | रांची : झारखंड आंदोलन के पुरोधा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम रांची एयरपोर्ट पहुँचा। उनके अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में झारखंडी जनमानस, झामुमो कार्यकर्ता, आम नागरिक और नेता जुटे।
शाम लगभग 7 बजे विशेष विमान से दिवंगत गुरुजी का पार्थिव शरीर रांची लाया गया। इस दौरान पूरे एयरपोर्ट परिसर में गमगीन माहौल और नारे गूंजते रहे “दिशोम गुरु अमर रहें”, “झारखंड तेरा ऋणी रहेगा”।
CM हेमंत सोरेन रहे मौजूद, आँखें नम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं अपने पिता के पार्थिव शरीर को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुँचे। इस भावुक क्षण में उन्होंने अपने पिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। एयरपोर्ट पर झारखंड सरकार के कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि के बाद मोराबादी ले जाया गया पार्थिव शरीर
एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद शिविर मोराबादी स्थित गुरुजी के आवास की ओर पार्थिव शरीर को ले जाया गया, जहाँ आम लोगों के अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है। पूरे रास्ते में लोग फूल लेकर खड़े नजर आए और भावभीनी विदाई दी।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी
राज्य सरकार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की घोषणा की है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया झारखंडी परंपरा और सम्मान के साथ की जाएगी। पूरी राज्यव्यापी व्यवस्था में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।