जोहार हिंदुस्तान | रांची: शहंशाहे झारखंड हजरत रिसलदार शाह बाबा का 218वाँ वार्षिक 5 रोज़ा उर्स इस साल 11 से 15 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। हजरत रिसलदार शाह बाबा बैंक्विट हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर अयूब गद्दी ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के दिन रांची के विभिन्न स्थानों से आए जुलूस का स्वागत शरबत और लंगर के साथ किया जाएगा।
उर्स के मुख्य संरक्षक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद होंगे।
कार्यक्रम का मुख्य क्रम
11 सितंबर: शाही संदल और चादरपोशी परचम कुसाई
12 सितंबर: रिसलदार शाह बाबा कॉन्फ्रेंस और नमाज जोहर के बाद कव्वाली मुकाबला जिसमें कौसर जानी, कलम नाज़ा वारसी, बड़े नवाब वारसी, आरिफ नवाज़, जबीउल्लाह जानी, आज़ाद अली वारसी और शहंशाह ब्रदर्स भाग लेंगे।
13 सितंबर: रात 8:30 बजे से कव्वाली मुकाबला
14 सितंबर: शाही संदल और चादरपोशी, महासचिव जावेद अनवर के मकान से जुलूस
15 सितंबर: कुल व फतिहा और मिलाद शरीफ तिलावत पांच सूरा, रात 9 बजे से अजीम नाज़ा और जुनैद सुल्तानी के बीच कव्वाली का महामुकाबला
इस अवसर पर अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन (राज), उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान हुसैन, बिलाल अहमद, उपसचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सादिक, पप्पू गद्दी, अनीस गद्दी, आफताब आलम, साजिद उमर, नज्जू अंसारी, मोहम्मद वसीम सरफराज गद्दी (सम्पा), सरफराज कुरैशी, एजाज गद्दी, सरफराज गद्दी (बबलू पंडित) समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
हजरत रिसलदार शाह बाबा का यह वार्षिक उर्स धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में गहरी आस्था और उत्साह का प्रतीक माना जाता है।