जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिले के कुरसे स्कूल मैदान में आयोजित चार दिवसीय शहीद शेख भिखारी फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में खिलाड़ियों, दर्शकों और स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
फाइनल मुकाबले में ‘वन मैन आर्मी’ ने रोमांचक शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया, जबकि उपविजेता के रूप में कुटुमु की टीम रही। इस मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों का जोश और मैदान में दर्शकों की तालियां पूरे माहौल को ऊर्जावान बनाए रखीं।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया
🥅 बेस्ट गोलकीपर: अभिषेक कुमार
⚽ मैन ऑफ द मैच: मनीष कुमार
🏆 मैन ऑफ द सीरीज: अल्ताफ अंसारी
🎖️ बेस्ट परफॉर्मर: मोहित दुर्गेश कुमार
मुख्य अतिथि और बयान
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में झामुमो के नगर सह सचिव हसनैन खलीफा सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
मौके पर हसनैन खलीफा ने कहा कि शहीद शेख भिखारी का योगदान झारखंड और देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने अपनी शहादत देकर देश की आज़ादी को नई दिशा दी। उनकी कुर्बानी ने अंग्रेजों को इस क्षेत्र से भागने पर मजबूर किया। आज हमें उनके आदर्शों और मार्ग पर चलने की जरूरत है ताकि समाज में एकता और जागरूकता बनी रहे।
पुरस्कार और सांस्कृतिक समापन
समारोह के दौरान अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
समापन के बाद दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाहरी और स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आयोजन की सराहना
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
यह आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाला साबित हुआ, बल्कि क्षेत्र में खेल, एकता और सौहार्द की भावना को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला भी बना।
