जोहार हिंदुस्तान | डेस्क/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेला के दौरान सतुआ बाबा अपने बयानों और शाही जीवनशैली को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सतुआ बाबा ने देश, विकास और सनातन से जुड़े मुद्दों पर कड़े शब्दों में बयान दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सतुआ बाबा ने कहा कि “विधर्मियों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है, उनका स्थान पाकिस्तान है। वे समय पर वहां पहुंच जाएं, क्योंकि यहां विकास का राफेल उड़ चुका है।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सतुआ बाबा इन दिनों अपने शाही लाइफस्टाइल को लेकर भी माघ मेला की सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि 14 जनवरी को उन्होंने करीब 3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर छोड़कर स्पोर्ट्स कार पोर्शे 911 टर्बो खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 4.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। माघ मेला क्षेत्र में उन्हें अक्सर महंगी और लग्जरी गाड़ियों में देखा जा रहा है।
जब चैनल द्वारा उनसे पूछा गया कि वे हर दिन नई-नई गाड़ियों में क्यों नजर आते हैं, तो इस पर सतुआ बाबा ने कहा कि उन्हें इन गाड़ियों का कोई शौक नहीं है। उन्होंने कहा कि “मुझे सिर्फ इतना पता है कि इनमें बैठूंगा तो ये मुझे काशी, प्रयागराज और अयोध्या पहुंचा देंगी। यह सनातन की रफ्तार है।”
बाबा ने आगे अपने बयान में कहा कि “सनातन को बांटने वालों को इन्हीं गाड़ियों की रफ्तार से रौंद दिया जाएगा।” उनके इस बयान को लेकर विभिन्न वर्गों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
फिलहाल सतुआ बाबा के बयान और उनकी जीवनशैली माघ मेला में चर्चा का प्रमुख विषय बने हुए हैं, वहीं प्रशासन और राजनीतिक दल पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
