जोहार हिंदुस्तान : झारखंड के साहिबगंज जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गंगा नदी थाना क्षेत्र के महाराजपुर गदाई दियारा के पास यात्रियों से भरी एक नाव अचानक गंगा में डूब गई। इस नाव में कुल लगभग 32 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से 28 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन तीन लोग अब भी लापता हैं। वहीं, एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है।
हादसा कहां और कैसे हुआ?
घटना झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित गंगा नदी के गदाई दियारा घाट की है। नाव में सवार लोग नदी पार कर काम पर जा रहे थे, तभी मध्यम धार और संतुलन बिगड़ने के कारण नाव पलट गई।
बताया जा रहा है कि नाव पर क्षमता से अधिक सवारियां थीं, और प्राथमिक जांच में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की बात सामने आ रही है।
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
ड्रोन कैमरों और मोटर बोट्स की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की है।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा.. नाव अचानक डगमगाने लगी और फिर कुछ ही मिनटों में डूब गई। जो लोग तैरना जानते थे, वे किसी तरह निकल गए। लेकिन तीन-चार लोग डूब गए।