जोहार हिंदुस्तान : लोहरदगा पूर्व मंत्री व लोहरदगा विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के पुत्र एवं युवा समाजसेवी रोहित उरांव ने एक बार फिर मानवता और सेवा भाव का परिचय दिया है।
लोहरदगा नगर क्षेत्र के अपार बाजार निवासी संजय खत्री की बहन दीप्ति सिखा खत्री जो लंबे समय से गॉल ब्लैडर में पथरी की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं। परिजनों द्वारा कई निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी राहत नहीं मिल रही थी।
ऐसे में पीड़िता के परिवार ने बेहतर इलाज के लिए रोहित उरांव से संपर्क किया। रोहित उरांव ने न सिर्फ मामले को गंभीरता से लिया, बल्कि रांची रिम्स अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की। साथ ही, अस्पताल प्रशासन एवं डॉक्टरों से समन्वय कर अपने प्रतिनिधि सिकंदर खान को मरीज के देखरेख में नियुक्त किया। रिम्स के डॉक्टरों द्वारा परामर्श और सफल सर्जरी के बाद दीप्ति सिखा खत्री का गॉल ब्लैडर से पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति अब स्थिर और संतोषजनक बताई जा रही है।
परिजनों ने जताया आभार
दीप्ति खत्री के परिजनों ने रोहित उरांव और रिम्स अस्पताल के समस्त स्टाफ के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि समय पर सहयोग नहीं मिलता, तो मरीज की स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
रोहित उरांव का बयान
इस अवसर पर रोहित उरांव ने कहा.. जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है। जब भी कोई ज़रूरतमंद सामने आता है, तो मैं हरसंभव मदद करता हूं। यह हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है।
मरीज की स्थिति अब बेहतर
डॉक्टरों के अनुसार, ऑपरेशन सफल रहा है और मरीज को जल्द ही छुट्टी दी जाएगी। परिवार में खुशी का माहौल है और सभी ने यह उम्मीद जताई है कि दीप्ति सिखा खत्री बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटेंगी।