जोहार हिंदुस्तान | गुमला/झारखंड: लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने जिले में संचालित उद्यान विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राज्य उद्यान विकास योजना के तहत सब्जी की तकनीकी खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित प्रत्यक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सुखदेव भगत द्वारा 100 किसानों के बीच सब्जियों के उन्नत बीज का वितरण किया गया। किसानों को कद्दू, कोहड़ा, खीरा, टमाटर, बैंगन और भिंडी सहित विभिन्न प्रकार के बीज उपलब्ध कराए गए, ताकि वे आधुनिक तकनीक से खेती कर अपनी आय बढ़ा सकें।
इसके अलावा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 10 किसानों को सोलर क्रॉप ड्रायर के लिए कुल 14 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की गई। इससे किसानों को फसलों के मूल्य संवर्धन और बेहतर विपणन में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर सांसद सुखदेव भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को समूह में खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए और योजनाओं के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उत्पादों के बेहतर बाजारीकरण पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। सांसद ने किसानों से सरकार की योजनाओं से जुड़ने, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने और आधुनिक खेती को अपनाने की अपील की।
सांसद के संबोधन से किसानों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन, अध्यक्ष राजनील तिग्गा, दिशा समिति के सदस्य तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
