जोहार हिंदुस्तान | पटना : विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिला। संघ के सदस्यों ने सरकार द्वारा हाल ही में की गई एकमुश्त बर्खास्तगी पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की और अपनी बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर समर्थन मांगा।
संविदा कर्मियों ने बताया कि पूरे बिहार में हज़ारों कर्मी 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं। वे शांतिपूर्ण धरना और सत्याग्रह के ज़रिए अपनी बात रख रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज कर आंदोलन को बर्बरतापूर्वक कुचलने का प्रयास किया गया।
संघ ने अपनी प्रमुख मांगों को तेजस्वी यादव के सामने रखा
1. धरना-सत्याग्रह में बर्खास्त किए गए सभी कर्मियों की सेवा तत्काल बहाल की जाए।
2. सेवा अवधि 60 वर्ष तक नियमित की जाए।
3. नियमित नियुक्ति में अनुभव के आधार पर संविदा कर्मियों को वरीयता दी जाए।
4. महंगाई भत्ता, पदनाम परिवर्तन, EPFO अंशदान समेत अन्य मांगों को स्वीकार किया जाए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उनके मुद्दे को सदन व अन्य उपयुक्त मंचों पर उठाने का आश्वासन दिया।