झारखंड के रांची ज़िले के चान्हो प्रखंड में गुरुवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बीजुपाड़ा से मांडर की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर करकट चौरा सीमा के पास खेतों में जा घुसी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस सड़क दुर्घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज़ थी, जिससे चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खेत में पलट गई।
मुख्य बिंदु : Highlights
चान्हो प्रखंड में गुरुवार को हुआ हादसा
बीजुपाड़ा से मांडर जा रही थी कार
करकट चौरा के पास हुआ एक्सीडेंट
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
कोई घायल नहीं हुआ, सभी सुरक्षित