राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक सरकारी स्कूल की कक्षा की छत अचानक गिर गई, जब उसमें करीब 60 छात्र मौजूद थे। हादसे में अब तक चार छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल के अनुसार, मलबे में अब भी 25 से अधिक छात्रों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
हादसे की मुख्य जानकारी Highlight
झालावाड़ के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत गिरी
हादसे के वक्त कक्षा में मौजूद थे 60 छात्र
अब तक 4 छात्रों की मौत, 10 घायल
25 से अधिक बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका
NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी
हादसे पर जिला प्रशासन का बयान
जिला प्रशासन ने बताया कि प्राथमिक जांच में इमारत की जर्जर स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।