जोहार हिंदुस्तान | डेस्क/नई दिल्ली : सूरत क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी और गोपनीय कार्रवाई में 20 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ रहमान डकैत को लालगेट इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी देशभर में कुख्यात ‘ईरानी डेरा’ गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसका आपराधिक नेटवर्क 14 राज्यों तक फैला हुआ था।
पुलिस के अनुसार रहमान डकैत लूट, ठगी, संगठित अपराध और हिंसक वारदातों में शामिल रहा है। वह कभी नकली CBI अधिकारी, कभी पुलिसकर्मी तो कभी साधु का भेष धारण कर लोगों को झांसे में लेकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अलग-अलग राज्यों में छह से अधिक गिरोहों के माध्यम से अपराध संचालित करता था।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक रहमान डकैत भोपाल के कुख्यात ‘ईरानी डेरा’ से जुड़ा हुआ था और वहीं से अपने नेटवर्क को ऑपरेट करता था। उस पर कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। महाराष्ट्र में उसके खिलाफ MCOCA जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
लूट और अवैध गतिविधियों से अर्जित धन से रहमान डकैत बेहद आलीशान जीवन जी रहा था। उसके पास लग्जरी कारें, स्पोर्ट्स बाइक और यहां तक कि अरबी नस्ल के घोड़े भी थे। पुलिस का कहना है कि वह हाल ही में सूरत में नया टारगेट तलाशने के इरादे से आया था, तभी क्राइम ब्रांच ने सटीक सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा।
गौर करने वाली बात यह रही कि इस पूरी कार्रवाई में बिना किसी मुठभेड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि रहमान डकैत की गिरफ्तारी से देश के कई हिस्सों में लंबे समय से लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
