जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा में आज कुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सनोवर अली कुरैशी और आशकीन कुरैशी ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कुरैशी समाज के समक्ष मौजूद ज्वलंत मुद्दों को उठाया और साफ शब्दों में कहा कि समाज को अब हक और सम्मान के लिए संगठित होना होगा।
सनोवर कुरैशी ने कहा कि कुरैशी समाज लंबे समय से उपेक्षा और अधिकारों से वंचित रहा है। अब समय आ गया है कि समाज की आवाज़ न केवल राज्य बल्कि केंद्र सरकार तक भी बुलंद की जाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सनोवर अली कुरैशी और आशकीन कुरैशी लोहरदगा से रांची के लिए रवाना हो गए, जहां वे झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और मंत्री सुदिव्य कुमार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात कुरैशी समाज की समस्याओं और मांगों को लेकर होगी। इसके साथ ही वे रांची में समाज के द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
इस दौरान उनके साथ मौके पर कुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय प्रधान सचिव मोहम्मद आशकीन कुरैशी, जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी, कमरूजमा कुरैशी, अबूसमा कुरैशी, हाजी शमशेर कुरैशी, हाजी अलीम कुरैशी आदि उपस्थित थे।