जोहार हिंदुस्तान | पटना : जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ट्रोल करने के चक्कर में खुद ही ट्रोल हो गए। मामला बिहार के जिलों की संख्या से जुड़ा है।
दरअसल, इन दिनों राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “राहुल गांधी की उम्र 55 साल हो चुकी है, लेकिन चुनाव के अलावा उन्होंने कभी भी बिहार में एक रात नहीं बिताई है। उन्हें बिहार के 40 जिलों के नाम तक याद नहीं होंगे।”
लेकिन पीके का यह बयान उन्हीं पर भारी पड़ गया। उन्होंने बिहार में 40 जिलों का जिक्र किया, जबकि बिहार में कुल 38 जिले ही हैं।सोशल मीडिया पर लोगों ने लिया मज़ाक
पीके के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने प्रशांत किशोर को ही पढ़ने-लिखने की सलाह दे डाली।
एक यूजर ने एक्स पर लिखा –
“एकदम सही कहा प्रशांत किशोर ने। राहुल गांधी ही नहीं, दुनिया के किसी भी इंसान को बिहार के 40 जिलों का नाम नहीं पता होगा, चाहो तो गूगल कर लो। खुद प्रशांत किशोर भी 40 जिलों के नाम नहीं बता सकते, मेरा दावा है।”
वहीं, दूसरे यूजर्स ने लिखा कि पीके अगर राहुल गांधी पर हमला करना चाहते थे तो तथ्यों की सही जानकारी के साथ करना चाहिए था। अब उनका मज़ाक बन रहा है और लोग उन्हीं को ट्रोल कर रहे हैं।