जोहार हिंदुस्तान | वाराणसी : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नविंचंद्र रामगूलाम मौजूद हैं। दोनों नेताओं के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, अवसंरचना, ऊर्जा, तकनीक और ब्लू इकॉनमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज तक पूरे मार्ग पर छह स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुष्पवर्षा के बीच प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया। वाराणसी प्रशासन ने स्वागत को लेकर विशेष तैयारियाँ की थीं—सड़कें सजाई गईं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए।
वाराणसी, जो प्रधानमंत्री मोदी की संसदीय सीट भी है, इस दौरे से स्थानीय विकास परियोजनाओं को भी नई गति मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा एजेंसियों ने शहरभर में चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है, वहीं मौसम की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध भी किए गए हैं।
कूटनीतिक दृष्टि से यह दौरा भारत-मॉरीशस संबंधों को और मजबूत करेगा तथा दोनों देशों की साझेदारी को नई दिशा देगा।