जोहार हिंदुस्तान | गुमला: आज की सबसे बड़ी खबर झारखंड के गुमला जिले से सामने आई है, जहां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कामडारा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें संगठन का वांछित एरिया कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया।
मारे गए उग्रवादी पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
झारखंड पुलिस की एंटी नक्सल ऑपरेशन यूनिट और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ देर रात हुई। खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने कामडारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
मार्टिन केरकेट्टा झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था और उस पर सुरक्षा बलों पर हमले, लेवी वसूली, हत्या और बम ब्लास्ट जैसे कई संगीन आरोप थे। उसकी मौत को पुलिस ने संगठन के लिए बड़ा झटका बताया है।
गुमला एसपी ने बताया कि यह ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों की सूझबूझ और रणनीतिक प्लानिंग का परिणाम है। क्षेत्र में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी अन्य उग्रवादी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके।