जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : राजकीय उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय सलगी, कुड़ू में अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ-साथ अभिभावक और बाल संसद के मंत्री एवं सदस्य भी मौजूद रहे।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लोहरदगा अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए। उन्होंने विद्यालय एवं घरों में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने पर बल देते हुए कहा कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है। एसडीओ ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई पर लगातार ध्यान दें और उन्हें गंभीरता से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में विद्यालय में बच्चों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा हुई।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नसीम अहमद ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और अनुपस्थित न रहने दें।
अभिभावकों ने भी बैठक के दौरान विद्यालय और प्रशासन के समक्ष अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।