जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां महज 13 साल के छात्र यश कुमार ने ऑनलाइन गेम की लत के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
जानकारी के अनुसार, यश ने लोकप्रिय मोबाइल गेम फ्री फायर खेला करता था। खेल के दौरान वह लगातार पैसे हारता चला गया और उसने करीब 14 लाख रुपये गंवा दिए।
परिवार को इस बात का पता तब चला जब यश के पिता बैंक में पैसे निकालने पहुंचे। वहां उन्हें जानकारी मिली कि खाते से भारी रकम निकाली जा चुकी है और बैलेंस शून्य हो चुका है।
घर लौटने के बाद जब पिता ने इस बारे में पूछताछ करनी चाही तो यश अपने कमरे में चला गया। पढ़ाई का बहाना करके अंदर गया और कुछ देर बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। लोगों का कहना है कि ऑनलाइन गेम्स की बढ़ती लत बच्चों के जीवन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होती जा रही है।