जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली: शहंशाहे हिंद हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) के 814वें सालाना उर्स के पावन अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी। उन्होंने इस मौके पर देश में अमन, भाईचारे, सामाजिक सौहार्द और एकता की दुआ की।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संदेश में कहा कि अजमेर शरीफ की दरगाह केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे की जीवंत मिसाल है। उन्होंने कहा कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ (रह.) की शिक्षाएं— “मोहब्बत सबके लिए, नफ़रत किसी से नहीं”— आज के दौर में और भी अधिक प्रासंगिक हो गई हैं, जब समाज को जोड़ने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत की असली ताकत उसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब, विविधता में एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा में निहित है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि सूफी परंपरा ने हमेशा इंसान को इंसान से जोड़ने का काम किया है, न कि बांटने का।
खड़गे ने उर्स के इस मुबारक अवसर पर दुआ करते हुए कहा कि देश में हमेशा शांति, प्रेम, सामाजिक सद्भाव और आपसी सम्मान कायम रहे। उन्होंने कहा कि ख़्वाजा साहब की दरगाह से उठने वाला मोहब्बत का पैग़ाम आज भी पूरे देश और दुनिया को राह दिखाता है।
