जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जिले में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा न्यू रोड में विशेष स्वागत स्टॉल लगाया गया, जहाँ जुलूस में शामिल अकीदतमंदों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्टॉल पर पानी, शरबत, चना, खजूर और टॉफी की व्यवस्था की गई थी, जिसका लाभ बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल लोगों ने उठाया। स्वागत कार्यक्रम में सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद वसीम, अध्यक्ष मोहेमीन उर्फ बब्बन, सचिव सज्जाद खलीफा, मीडिया प्रभारी तुफैल अंसारी, नायब सचिव हैदर अली, नायब सदर अरफात अंसारी, कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, ब्लड प्रभारी गुफरान खान, शम्मी खान, तारीख खान, रज्जी खान, मुस्लिम खान, पिक्कू खान समेत बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे।
जुलूस-ए-मोहम्मदी परंपरागत मार्ग से निकाला गया। जामा मस्जिद से शुरू होकर यह बगरू रोड, तेगी नगर, ईदगाह मोहल्ला, टीपू सुल्तान चौक, कादिर लाइन, सोमवार बाजार, पावरगंज, न्यू रोड, अंजुमन मोहल्ला और अपर बाजार थाना रोड होते हुए पुनः जामा मस्जिद के पास पहुँचा। वहाँ विशेष दुआओं के बाद जुलूस संपन्न हुआ।
भाईचारे और अमन का पैगाम
इस मौके पर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी हमें भाईचारे, अमन-शांति और आपसी सौहार्द का पैगाम देता है। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद ﷺ की शिक्षाएं आज भी मानवता के लिए सबसे बड़ा मार्गदर्शन हैं।