जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड : उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनडीआरएफ टीम द्वारा 11 दिसंबर 2025 को आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनडीआरएफ अधिकारी मनजीत चहल ने किया।
कार्यक्रम में छात्राओं को प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं की स्थिति में बचाव के उपाय, सुरक्षा तकनीक और तुरंत अपनाए जाने वाले कदमों के बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
मॉक ड्रिल में बताया गया: आपदा के समय कैसे बचाएं खुद को और दूसरों को
एनडीआरएफ टीम ने छात्राओं को यह समझाया कि दुर्घटना, आग, भूकंप, सड़क हादसा या अन्य आपदा की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा कैसे करें।
टीम के सदस्यों — बृजेश कुमार, अश्विनी कुमार और अंजलि कुमार यादव ने (डेमो) कर छात्राओं को आपदा के दौरान सही तरीके से प्रतिक्रिया देना सिखाया। छात्राओं ने सक्रिय रूप से ड्रिल में हिस्सा लिया।
हृदय गति रुकने पर CPR की ट्रेनिंग भी दी गई
टीम ने बताया कि देश में हर साल लाखों मौतें हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) के कारण होती हैं।
इससे बचाव के लिए प्राथमिक उपचार CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिसस्किटेशन) की जानकारी छात्राओं को दी गई और व्यावहारिक तौर पर सिखाया गया।
सांप काटने पर बचाव, अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश
एनडीआरएफ टीम ने सांप काटने की स्थिति में तुरंत किए जाने वाले वैज्ञानिक उपायों की जानकारी दी और छात्राओं को यह भी समझाया कि इस स्थिति में ओझा-गुनिया के पास जाना गलत है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इलाज ही जीवन बचाने का एकमात्र सही तरीका है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर असरिता ने एनडीआरएफ टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ का अहम योगदान रहा। उपस्थित प्रमुख सदस्य अजय प्रसाद (उद्घोषक), सिस्टर पुष्पा, सिस्टर मोडेस्ता, सिस्टर आशा, सर अनूप, सर शेखर, कुमुदिनी, सिस्टर मुक्तामणि, मिस स्नेहा, मिस अनीता, मिस सरोज, मिस हेमलता, मिस नित्य, मिस मैरियट, मिस जया, सर सचिन, मिस खुशनुमा और मिस सिनी।
3 दिवसीय भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का भी शुभारंभ
इसी अवसर पर विद्यालय में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया, जो 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक विद्यालय में आयोजित रहेगी।
प्रदर्शनी में छात्राओं को विज्ञान के महत्व, वैज्ञानिक सोच और नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई।
कक्षा 10 की छात्राओं ने इसका अवलोकन किया और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।
