जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिले में शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में पावरगंज चौक से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
इस शोभा यात्रा में हजारों महिला-पुरुष, बच्चे, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल हुए। जहां जय माता दी, जय मां दुर्गे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष, ढोल-नगाड़ों और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शोभा यात्रा देवी मंदिर से निकलकर सोमवार बाजार, शास्त्री चौक और गुदरी बाजार होते हुए आगे बढ़ी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में कलश स्थापना और नवाह्न पारायण पाठ के साथ यात्रा का समापन हुआ।
सुसज्जित रथ पर नौ स्वरूपों की छटा
यात्रा का मुख्य आकर्षण सुसज्जित रथ रहा, जिस पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की बालिकाएं विराजमान थीं। इन दिव्य स्वरूपों और भव्य सजावट को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। ग्रामीण क्षेत्रों से आए नगाड़ा वादक और महिलाओं की नृत्य टोली ने सांस्कृतिक रंग बिखेरते हुए सरना-सनातन और दुर्गा पूजा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
सुरक्षा में प्रशासन की मुस्तैदी
शोभा यात्रा की सफलता में पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी ने बड़ी भूमिका निभाई। जगह-जगह जवान तैनात थे, वहीं ड्रोन कैमरे से पूरी यात्रा पर नजर रखी जा रही थी। इससे यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
शोभा यात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच फल और प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे भक्ति और उल्लास का माहौल और भी प्रगाढ़ हो गया।