जोहार हिंदुस्तान | झारखंड : गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए मशहूर लोहरदगा में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता का जीवंत उदाहरण देखने को मिला। सामाजिक सगठनमु स्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के ब्लड प्रभारी गुफरान खान और सदस्य तबरेज खान ने मानवता को सबसे ऊपर रखते हुए कुजरा निवासी मरीज बेना राम को एक यूनिट O पॉजिटिव रक्तदान कर उनकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पतरा टोली स्थित जीवनदीप हॉस्पिटल में बेना राम का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तत्काल O पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। परिजनों ने हर संभव कोशिश की, लेकिन रक्त का इंतज़ाम नहीं हो सका। निराश परिजनों ने जब मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के ब्लड प्रभारी गुफरान खान से संपर्क किया, तो उन्होंने तुरंत पहल करते हुए सोसाइटी के सदस्य तबरेज खान से संपर्क साधा।
तबरेज खान ने बिना समय गंवाए ब्लड बैंक पहुंचकर एक यूनिट O पॉजिटिव रक्तदान किया, जिससे मरीज की स्थिति में सुधार आया। इस मौके पर मरीज के परिजन वीरेंद्र कुमार ने भावुक होकर कहा, “आज हमने इंसानियत को धर्म से ऊपर देखा। यह मदद हम जिंदगी भर याद रखेंगे।”
इस नेक पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लोहरदगा की पहचान केवल उसके लोगों की भाईचारे की मिसाल है — जहां खून के रंग में कोई धर्म नहीं होता, केवल इंसानियत होती है।