जोहार हिंदुस्तान | झारखंड : लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चीरी आजाद बस्ती में मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को चेहल्लुम खेल नुमाइश सह मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन समाजसेवी सह कांग्रेस नेता रोहित उरांव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रोहित उरांव ने कहा कि चेहल्लुम बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, जो हमें मानवता, शांति और एकता का संदेश देता है। उन्होंने मुस्लिम समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदे कर्बला इमाम हसन और इमाम हुसैन के बताए मार्ग पर चलें और उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज में भाईचारे और सौहार्द की मिसाल कायम करें।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को भी मजबूती प्रदान करते हैं। इन आयोजनों से गाँव और समाज के लोग एक मंच पर आते हैं और आपसी रिश्ते और भी प्रगाढ़ होते हैं।
चेहल्लुम मेले के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं, झूले, खाने-पीने की दुकानें और नुमाइश का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आसपास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में लोग मेले का हिस्सा बने, जिससे पूरे क्षेत्र में चहल-पहल और रौनक का माहौल बना रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला मनोरंजन और परंपरा का अनूठा संगम है, जिसकी वजह से हर वर्ग के लोग एक साथ जुड़ते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजन से गाँवों की परंपराएँ जीवित रहती हैं और नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से गहराई से जुड़ती है।