जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : मुखिया संघ लोहरदगा ने रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो को ज्ञापन सौंपकर पंचायत प्रतिनिधियों की कई लंबित समस्याओं और मांगों को जल्द पूरा कराने की अपील की।
पंचायतों को तुरंत मिले वित्त आयोग की राशि
मुखिया संघ ने अपनी प्रमुख मांगों में कहा कि पंचायतों को 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग की राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए, ताकि विकास योजनाओं में रुकावट न आए।
बीमा, पेंशन और मानदेय की मांग
संगठन ने पंचायत जनप्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में 30 लाख रुपये का बीमा-मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही विधायकों की तरह सेवा समाप्ति के बाद पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देने और केरल राज्य की तर्ज पर सभी त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को मासिक मानदेय प्रदान करने की भी मांग रखी।
वित्तीय अधिकार बहाली और पारदर्शिता
ज्ञापन में कहा गया कि टाइड एवं अनटाइड फंड की राशि को जरूरत के अनुसार खर्च करने और चेक द्वारा भुगतान करने का अधिकार पंचायतों को दिया जाए। बिना जांच के जनप्रतिनिधियों की वित्तीय शक्तियाँ जब्त न की जाएं। जिन जनप्रतिनिधियों की शक्तियाँ जब्त की गई हैं, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए। साथ ही आत्मरक्षा के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को अंगरक्षक और शस्त्र लाइसेंस देने की भी मांग उठाई गई।
DMFT फंड और विभागीय अधिकार
मुखिया संघ ने जोर देकर कहा कि डीएमएफटी फंड का उपयोग त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार किया जाना चाहिए। साथ ही त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को 14 विभागों और 29 विषयों में पूर्ण अधिकार दिए जाएं। इसके अलावा सांसद और विधायक मद की तरह राज्य वित्त आयोग के माध्यम से पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी निजी मद उपलब्ध कराया जाए।
मांग पत्र सौंपने वाले
मांग पत्र सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष बासुदेव उरांव, जिला सचिव परमेश्वर महली, ममता कुमारी, रमेश लोहरा, राजकिशन उरांव, दिलीप उरांव, अरविंद उरांव, विरेंद्र महली, रानी मिंज समेत कई मुखिया शामिल थे।