जोहार हिंदुस्तान डेस्क: लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडरा प्रखंड के उदरंगी मेला टाड़ में आगामी मोहर्रम के चहल्लुम मेला को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सलमान अंसारी ने की। इसमें गांव के बुजुर्गों, युवाओं और स्थानीय कमिटी सदस्यों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चहल्लुम मेला का आयोजन 21 अगस्त 2025 (दिन गुरुवार) को पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। मेला को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए एक संचालन समिति का गठन भी किया गया।
मेला समिति के घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं
सदर (अध्यक्ष): हसीबुल अंसारी
सेक्रेट्री (सचिव): गुलाम मुस्तफा अंसारी
उप सदर: शाहिद अफरीदी
उप सेक्रेट्री: खुर्शीद अंसारी
खजांची (कोषाध्यक्ष): जियाउल अंसारी
संरक्षक: मुमताज अंसारी
बैठक में मेला की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पानी-बिजली की सुविधा, और आपसी समन्वय पर भी चर्चा हुई। यह भी निर्णय लिया गया कि सभी कार्य स्थानीय सहयोग और सौहार्द्र के वातावरण में संपन्न किए जाएंगे। समिति ने क्षेत्रवासियों से मेला में शांति, सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।