जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ऑनर संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार 25 दिसंबर 2025 को बस स्टैंड स्थित बाबा मठ कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में ट्रक ऑनरों से जुड़ी विभिन्न गंभीर समस्याओं, अनियमितताओं और कथित शोषण के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सेरंगदाग से जालिम माइंस में ट्रकों के समायोजन में हो रही अनियमितताओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। ट्रक ऑनरों ने बताया कि कई वाहन महीनों से खड़े हैं, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एक विधवा महिला ट्रक मालिक ने भावुक होकर अपनी पीड़ा भी रखी।
चिरुड़ीह माइंस में 19 ट्रकों के कथित अवैध आवंटन, बगरू माइंस बंद होने के बावजूद ट्रॉली से ढुलाई, तथा एनकेसीपीएल कंपनी द्वारा प्रति टन चार रुपये की कथित अवैध कटौती को लेकर भी बैठक में कड़ी आपत्ति जताई गई। ट्रक ऑनरों ने हिंडालको कंपनी के लॉजिस्टिक्स हेड अभिषेक कुमार पर तानाशाही रवैया अपनाने और कटौती में संलिप्तता के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की।
इसके अलावा संचालन समिति के सदस्यों के साथ मारपीट और झूठे मुकदमों में फंसाने के मामलों पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित लोहरदगा सांसद एवं संचालन समिति के संरक्षक सुखदेव भगत ने ट्रक ऑनरों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही हिंडालको के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि यदि ट्रकों का परिचालन जबरन रोका गया तो जरूरत पड़ने पर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।
बैठक में ये प्रमुख लोग उपस्थित थे
बैठक में संरक्षक सांसद सुखदेव भगत, संयोजक शाहिद अहमद बेलू के अलावा इरशाद अहमद, विजय जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, पंकज सिंह, इस्लाम अंसारी, सुशीला देवी, काजू कुरैशी, राणा प्रताप सिंह, जितेंद्र यादव, अंशु सिंह, शम्सुल अंसारी, हिमांशु सिंह, गोल्डन कुरैशी, संग्राम सिंह, फिरोज अंसारी, गुड्डू साहू, दाऊद आलम, नागेंद्र, संजू सिंह, संतोष साहू, अमजद अहमद, अबू सुफियान, बंटी, साजिद खान, बरकत अंसारी, खुर्शीद आलम, असीम बबलू, कयूमुद्दीन, इम्तियाज खान, तजमुल खान, जफर खान, समीम खान, नसीरुद्दीन अंसारी, साबिर राय, पिंटू राय, फैज कुरैशी, अमर साहू, वैभव साहू, तनवीर अंसारी, जफर इकबाल, आसिफ खान, इश्तियाक सुलेमानी, इब्राहिम सुलेमानी, मेराज कुरैशी, हाजी शमशेर कुरैशी, शाकिर अंसारी, अकबर अंसारी, जियाउल अंसारी, मिनहाज कुरैशी, एजाज कुरैशी उर्फ गुर्जर, अब्दुल कुद्दूस अंसारी, मुर्शीद अंसारी, संजू साहू, विष्णु गुप्ता, तैयब अंसारी, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद पप्पू, विनय राम, सचिन साहू, कलीम अंसारी, नौशाद अंसारी, मजहर खान, इंजमाम अंसारी, इमरान अहमद एवं कलीम खान सहित बड़ी संख्या में ट्रक ऑनर उपस्थित थे।
