जोहार हिंदुस्तान डेस्क नई दिल्ली/लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा के सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि “मोदी जी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करने में लगे हैं, जबकि ट्रंप भारत पर व्यापारिक टैरिफ और दबाव की नीति अपना रहे हैं।”
सांसद भगत ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति अब रीढ़विहीन बन चुकी है। वे अमेरिका के टैरिफ थोपने और संघर्ष विराम (सीज़फायर) जैसे गंभीर मुद्दों पर मौन क्यों हैं?” उन्होंने सवाल किया कि आखिर “हाउडी मोदी” और “नमस्ते ट्रंप” जैसे हाई-प्रोफाइल इवेंट्स से देश को क्या हासिल हुआ? सिर्फ प्रधानमंत्री की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग और फोटोशूट?”
अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर जो टैरिफ लगाए जा रहे हैं, वह देश के किसानों, उद्योगपतियों और छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदेह हैं। भारत को अपनी आर्थिक स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए।
सांसद सुखदेव भगत ने यह भी कहा कि .. अमेरिका यह तय नहीं कर सकता कि भारत किससे व्यापार करेगा और किससे नहीं। लेकिन एक कमजोर प्रधानमंत्री इन बुनियादी सवालों पर भी कुछ बोलने से डरते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को देश की चिंता नहीं, केवल अपनी छवि चमकाने की फिक्र है।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह अमेरिका के साथ व्यापारिक असमानता, टैरिफ, और कूटनीतिक दबाव के खिलाफ सख्त रुख अपनाए और पारदर्शी नीति बनाए जिससे भारत के हित सुरक्षित रह सकें।